CTET July Form Notification 2025: खुशखबरी जल्दी करें आवेदन देखें लास्ट डेट और पंजीकरण का तरीका

CTET July Form Notification 2025: “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा” की तैयारी करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को पता होना चाहिए कि साल 2025 में भारत के अलग-अलग राज्यों में शिक्षक की भर्ती आ रही है उसके लिए आपको सीटेट जुलाई फॉर्म नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार भरना होगा ताकि आप जुलाई की परीक्षा में पेपर एक और पेपर दो पास कर सके और सर्च कर रहे थे की जुलाई फॉर्म 2025 सीटेट का कब आएगा कैसे आवेदन फार्म भरे या आवेदन की लास्ट डेट कब तक है।

तो आपके यहां पर पूरी जानकारी दी गई है उसके साथ सबसे अच्छी खबर यहां है कि आपको नए तरीके से फॉर्म भरना होगा जो कुछ बदलाव किए गए हैं उसकी पूरी जानकारी यहां पर दी गई है क्योंकि अब नए तरीके से आवेदन फॉर्म भरने पर आपको कोई भी समस्या नहीं होगी और आप आसानी से परीक्षा का फॉर्म भर पाएंगे क्योंकि सीटेट जुलाई फॉर्म 2025 कब आएगा यहां सभी उम्मीदवार के मन में लंबे समय से बड़ा सवाल था।

क्योंकि सीटेट जुलाई नोटिफिकेशन में क्या कुछ आवेदन की अंतिम तिथि और प्रारंभिक तिथि दिया गया है और निर्धारित तिथियां के भीतर आपको आवेदन करके तैयारी भी करना होता है क्योंकि आपको पता है पिछली बार जो रिजल्ट आया है उसमें सिर्फ 12 से 15% उम्मीदवार पास हो सके हैं बाकी के उम्मीदवार फेल हो गए हैं।

और देखा जाए तो इसमें आवेदन की फीस भी₹1000 एक विषय का दिया जाता है जबकि दोनों विषय का फॉर्म भरने पर ₹1200 दिया जाता है कुछ इस तरीके से इसमें आवेदन शुल्क लिया जाता है चलिए जानते हैं पूरी जानकारी कैसे आवेदन करना है क्या कुछ लेटेस्ट अपडेट है आवेदन की अंतिम तिथि और प्रारंभिक तिथि को लेकर।

CTET July Form Notification
CTET July Form Notification

CTET July Form Notification 2025: Overview

Exam NameCentral Teacher Eligibility Test (CTET July 2025)
Conducting BodyThe Central Board of Secondary Education (CBSE)
CategoryCTET July Form Notification 2025
StatusTo be Announced
CTET Exam Date 2024 JULY 2025
CTET 2025 Shift TimingShift 1 – 9:30 am to 12:00 noonShift 2 – 2:00 pm to 4:30 pm
CTET July 2025 Form Notification Kab Aayega?March 2025
Official Websitectet.nic.in   

CTET July Form Notification 2025 Kab Aayega?

CTET July Form Notification 2025 Kab Aayega?: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई फॉर्म नोटिफिकेशन सीबीएसई के द्वारा मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में ctet.nic.in पर आएगा।

CTET July Form Notification 2025 Date

EventsDates
CTET 2025 Notification (July Session)March 2025
CTET Application Form Fill up date 2025March 2025 – April 2025
CTET Application Form Last Date 2025April 2025

ज्यादातर उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि सीटेट का फॉर्म के नोटिफिकेशन की आधिकारिक जारी करने की तिथि क्या है तो आपको बता दे हमेशा से यह आवेदन फार्म मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ctet.nic.in पर देखने को मिलता है यह तिथि आपके लिए जरूरी है क्योंकि जुलाई अगस्त महीने में इसका पेपर भी होना होता है इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के साथ तैयारी पर भी विशेष ध्यान देना होता है।

CTET July Form 2025 Kaise Bhare?

सीटेट जुलाई फॉर्म 2025 भरने के लिए सभी उम्मीदवार को यहां पर बताए गए मुख्य तरीके का प्रयोग करके आवेदन फार्म को भरना होगा क्योंकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रत्येक उम्मीदवार के लिए यहां प्रक्रिया जरूरी होती है ।

  • स्टेप 1: सभी को “CTET July Form 2025” भरने के लिए केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां पर आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सीटेट आवेदन फॉर्म अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3: यहां पर सबसे पहले आपका आवेदन फॉर्म भरा जाएगा।
  • स्टेप 4: अब यहां से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन के लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • स्टेप 5:  अब यहां अपना समस्त डिटेल दर्ज करें और डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • स्टेप 6: इस तरीके से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन फार्म 2025 में भरे।
  • स्टेप 7: इस प्रक्रिया से सभी उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन कंप्यूटर से सीटेट जुलाई फॉर्म 2025 भरे।

CTET July Form Notification 2025 Kab Aayega??

Ctet जुलाई फॉर्म 2025 केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह तक ctet.nic.in पर आएगा।

CTET July Form 2025 Kab Se Bhare jayenge?

सीटेट जुलाई फॉर्म मार्च या अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह से ctet.nic.in से भरे जाएंगे।

Leave a comment