CTET Syllabus in Hindi 2025: देखें सीटेट पेपर 1, पेपर 2 सिलेबस अब कहां पूछे जाएंगे प्रश्न

CTET Syllabus in Hindi 2025: जैसा कि हम सभी जानते हैं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सभी उम्मीदवार आवेदन करने के बाद इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च करते हैं सीटेट सिलेबस 2025 में क्या है क्योंकि सीटेट का सिलेबस कुछ ना कुछ बदलता रहता है हमेशा से और इस बदलते सिलेबस के अनुसार आपको तैयारी भी करना होता है क्योंकि आपको पता है सिर्फ 12 से 15 परसेंट उम्मीदवार ही पास हो पाते हैं प्रत्येक सीजन की परीक्षा में जब रिजल्ट आता है ।

तो वह अपने आप को बहुत ज्यादा विषम परिस्थितियों में पाए हैं क्योंकि सीटेट केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न अब पहले के अपेक्षा थोड़ा सा जटिल होता जा रहा है लेकिन आपके लिए अच्छी खबर है कि सीटेट सिलेबस के आधार पर तैयारी करेंगे तो आप आसानी सेपरीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं जो की अधिकतम नंबर आपको 90 नंबर लाने होते हैं कितने नंबर आप लाते हैं तो आप पास हो जाएंगे लेकिन सिर्फ 12 से 15% उम्मीदवार ही इतने परसेंट से पास हो पाते हैं।

क्योंकि सीटेट फॉर्म 2025 आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है कि आपका जो नया बदला हुआ लेटेस्ट सीटेट सिलेबस है जुलाई 2025 में होने वाली परीक्षा के लिए या सिलेबस बहुत ज्यादा कार्यक्रम पाठ्यक्रम आपके लिए इंपोर्टेंट है क्योंकि इसको पढ़ने के बाद आपको कुछ और भी तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें कहां-कहां से प्रश्न कितने प्रश्न पूछे जाते हैं सब कुछ बताया गया है चलिए जानते हैं यहां से क्यों तैयारी करना जरूरी है और नया पाठ्यक्रम कितना जरूरी है और तैयारी कैसे करना होगा चलिए विस्तार से जानते हैं।

CTET Syllabus in Hindi
CTET Syllabus in Hindi

CTET Syllabus in Hindi 2025: Overview

Exam NameCentral Teacher Eligibility Test (CTET July 2025)
Conducting BodyThe Central Board of Secondary Education (CBSE)
CategoryCTET Syllabus in Hindi 2025
CTET Exam Date 2024 JULY 2025
CTET Syllabus in Hindi 2025Given Below
Official Websitectet.nic.in   

CTET Syllabus in Hindi 2025 Paper 1 For July 2025

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर I पाठ्यक्रम

(कक्षा I से V के लिए प्राथमिक स्तर)

1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (30 प्रश्न, 30 अंक)

  • बाल विकास (प्राथमिक स्कूल बच्चे): विकास की अवधारणा, वंशानुक्रम और पर्यावरण का प्रभाव, सामाजीकरण प्रक्रिया (शिक्षक, माता-पिता, सहपाठी), पियाजे, कोहलबर्ग और वायगोत्स्की के सिद्धांत।
  • समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना: लिंग, जाति, भाषा, धर्म आदि के आधार पर विभिन्नता।
  • सीखना और शिक्षाशास्त्र: बच्चे कैसे सीखते हैं, शिक्षण विधियाँ, मूल्यांकन के लिए और मूल्यांकन का तरीका।

2. भाषा I (30 प्रश्न, 30 अंक)

  • भाषा समझ: अपठित गद्यांश (साहित्यिक, वैज्ञानिक, कथात्मक), व्याकरण और मौखिक क्षमता।
  • भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र: भाषा सीखने के सिद्धांत, शिक्षण में चुनौतियाँ, भाषा कौशल का मूल्यांकन।

3. भाषा II (30 प्रश्न, 30 अंक)

  • भाषा समझ: दो अपठित गद्यांश (तर्क, व्याकरण, समझ), दूसरी भाषा के रूप में।
  • भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र: दूसरी भाषा शिक्षण की रणनीतियाँ, भाषा की कठिनाइयाँ और मूल्यांकन।

4. गणित (30 प्रश्न, 30 अंक)

  • सामग्री: संख्या प्रणाली, जोड़-घटाव, गुणा-भाग, ज्यामिति, आकृतियाँ, माप, समय, डेटा हैंडलिंग।
  • शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे: गणित शिक्षण की प्रकृति, त्रुटि विश्लेषण, समस्या समाधान।

5. पर्यावरण अध्ययन (30 प्रश्न, 30 अंक)

  • सामग्री: परिवार और मित्र, भोजन, आश्रय, जल, यात्रा, पर्यावरण और मानव संबंध।
  • शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे: ईवीएस की अवधारणा, गतिविधियाँ, पर्यावरण शिक्षा का महत्व।

कुल: 150 प्रश्न, 150 अंक
समय: 2 घंटे 30 मिनट

Subjects/ TopicsTotal QuestionsTotal Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language – I3030
Language – II3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030

सीटेट के अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवार जो पेपर वन की परीक्षा में पास होना चाहते हैं उनको यहां पर दिया गया महत्वपूर्ण सिलेबस जो अपडेटेड है इसको पढ़ना होगा तैयारी करना होगा क्योंकि सीटेट में पास होने का सिर्फ एक हीअच्छा विकल्प है किआप कितनी अच्छी तैयारी सिलेबस से करते हैं क्योंकि सीटेट की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सीबीएसई के द्वारा तैयार किए जाते हैं और यह सिलेबस सीबीएसई के द्वारा जारी किया गया है जो यहां पर दिया गया है.

CTET Syllabus in Hindi 2025 Paper 2 For July 2025

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर II पाठ्यक्रम

पेपर II (कक्षा VI से VIII के लिए)

  • कुल प्रश्न: 150 (बहुविकल्पीय)
  • कुल अंक: 150 (कोई नकारात्मक अंकन नहीं)
  • समय: 2.5 घंटे
खण्ड 1: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (30 अंक)
  • बाल विकास (प्राथमिक स्कूल स्तर): विकास की अवधारणा, सीखने पर प्रभाव, व्यक्तिगत अंतर।
  • समावेशी शिक्षा: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना।
  • शिक्षण और सीखना: सीखने के सिद्धांत, शिक्षण विधियाँ।
खण्ड 2: भाषा I (30 अंक)
  • भाषा समझ: अपठित गद्यांश (गद्य/काव्य), व्याकरण, भाषा कौशल।
  • भाषा शिक्षण: शिक्षण विधियाँ, भाषा विकास, मूल्यांकन।
खण्ड 3: भाषा II (30 अंक)
  • भाषा समझ: अपठित गद्यांश, व्याकरण, भाषा कौशल।
  • भाषा शिक्षण: दूसरी भाषा सीखने की चुनौतियाँ, शिक्षण रणनीतियाँ।
खण्ड 4: (विकल्प आधारित)
(क) गणित और विज्ञान (60 अंक – गणित/विज्ञान शिक्षकों के लिए)
  • गणित (30 अंक): संख्या प्रणाली, बीजगणित, ज्यामिति, मापन, डेटा हैंडलिंग, शिक्षण विधियाँ।
  • विज्ञान (30 अंक): प्राकृतिक घटनाएँ, पदार्थ, जीव विज्ञान, ऊर्जा, शिक्षण दृष्टिकोण।
(ख) सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (60 अंक – सामाजिक अध्ययन शिक्षकों के लिए)
  • इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत।
  • भूगोल: पृथ्वी, संसाधन, पर्यावरण।
  • सामाजिक और राजनीतिक जीवन: सरकार, लोकतंत्र, अधिकार।
  • शिक्षण विधियाँ: पूछताछ आधारित शिक्षण, मूल्यांकन।
CTET Paper 2 Syllabus 2025
Subjects/ TopicsQuestionsMarks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
A. Mathematics & Science or B. Social Studies & Social Science30 + 3060
6060

NOte: यहां पर साधारण शब्दों में सभी सीटेट उम्मीदवार को बता दिया गया है कि पेपर एक और पेपर 2 में किस तरीके से पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए आपको तैयारी करना जरूरी है क्योंकि रिजल्ट में बहुत ज्यादा विद्यार्थी फेल हो रहे हैं उम्मीदवार फेल हो रहे हैं उनका सिर्फ एक कारण है कि सिलेबस से तैयारी न करना इसलिए आपको सिलेबस से तैयारी करना होगा पूरा सिलेबस विस्तार से समझा दिया गया है

Leave a comment